अब ATM से 10 हजार से ज्यादा कैश निकालना पड़ेगा भारी, बैंक ने लागू किया ये नियम

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: December 27, 2021

आया साल में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) अपने ग्राहकों को बड़ा झटका देने वाला है. दरअसल, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के ग्राहकों को एक लिमिट से कैश निकालने और जमना करने पर चार्ज करना होगा. यह नियम एक जनवरी से लागू होने जा रहा है.

बैंक के अनुसार, सेविंग अकाउंट से हर महीने अब चार बार कैश फ्री निकाल सकते है. लेकिन चार बार के बाद ग्राहकों हर पेमेंट पर 25 रुपए का पेमेंट देना होगा. बैंक ने कहा कि, “इस सीमा से अधिक जमा करने पर ग्राहकों से अतिरिक्त शुल्क देना होगा. बेसिक सेविंग अकाउंट के अलावा दूसरे सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट से हर महीने 25,000 रुपए निकालने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा. वहीं हर बार फ्री लिमिट के बाद पैसे निकालने पर कम से कम 25 रुपए चार्ज करने होंगे.”