NEET-JEE को लेकर सोनू सूद ने सरकार को किया ऐसा ट्वीट, कही ये बात

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: August 26, 2020
sonu sood

मजदूरों के मसीहा और लोगों के भगवान बन चुके बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद अब तक कोरोना के चलते कई लोगों की मदद कर चुके हैं। सभी लोग उनके काम से बहुत खुश है। हर जगह उनकी ही तारीफ हो रही है। वहीं अब हाल ही में सोनू सूद ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर सरकार से कोरोना के चलते NEET-JEE की एग्जाम को पोस्टपोन करे।

इसके लिए एक्टर ने खुद ट्वीट लिख कर सरकार से कहा की भारत सरकार से मेरी ये अपील है कि देश की वर्तमान स्थिति को देखते हुए #Neet/#JEE के एग्जाम पोस्टपोन किए जाएं। कोविड 19 की स्थिति में हमें अत्यंत सावधानी बरतनी चाहिए, ना कि स्टूडेंस की जिंदगी को खतरे में डालना चाहिए। #PostponeJEE_NEETinCOVID..

वहीं इसी पर चेतन भगत ने ट्वीट कर कहा कि मुझे लगता है कि कुछ ही महीनों में वैक्सीन के आने की उम्मीदें हैं। NEET और JEE को तब तक के लिए स्थगित कर दिया जाए और 2021 की शुरुआत में स्थिति देखी जाए। एंट्रेंस एग्जाम वैसे भी पर्याप्त चिंता का कारण होता है, कोविड की चिंता को जोड़ना आवश्यक नहीं है। जैसा की आप सभी को पता है अभी कोरोना के कारण सभी दूर के हाल ख़राब है ऐसे में एग्जाम लेना बच्चों के लिए काफी ज्यादा चिंता जनक होगा।

आपको बता दे, ये एग्जाम सितंबर में होने जा रही थी लेकिन इन परीक्षाओं को लेकर तमाम छात्र लगातार स्थगित करने की मांग रहे हैं। क्योंकि कोरोना का कहर दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है। इस एग्जाम को करवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने हरी झंडी दे दी है। वहीं सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद नेशनल टेस्ट‍िंग एजेंसी ने परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों की लिस्ट और जरूरी गाइडलाइन जारी कर दी है।

गौरतलब है कि दिल्ली के श‍िक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार से मांग की थी वो JEE-NEET परीक्षाएं कैंसिल कर दें। वहीं सिसोदिया ने कहा था JEE-NEET की परीक्षा के नाम पर लाखों छात्रों की जिंदगी से केंद्र सरकार खेल रही है।