सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस द्वारा लगातार चौथे दिन भी बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। अब तक इस अभियान के तहत करीब 8500 वाहन चालकों पर जुर्माना लगाया जा चुका है। कार्रवाई के दौरान नियमों की अनदेखी करने वालों के साथ-साथ लोगों की नाराजगी भी देखने को मिल रही है। यातायात पुलिस की टीमें विजयनगर, पलासिया और महू नाका जैसे प्रमुख इलाकों में चेकिंग कर रही हैं।
शहर में बढ़ते सड़क हादसे
शहर में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिनमें सबसे ज्यादा मामले तेज रफ्तार वाहन चलाने के कारण सामने आए हैं। वर्ष 2025 के दौरान 3384 से अधिक हादसे दर्ज किए गए, जिनमें 2730 लोग घायल हुए, जबकि 252 लोगों की जान चली गई। इन दुर्घटनाओं के पीछे बिना हेलमेट वाहन चलाना, नशे की हालत में ड्राइविंग, ओवर स्पीडिंग, अनुभवहीन चालक और कई स्थानों पर खराब सड़कों जैसी वजहें प्रमुख रहीं।
सुरक्षा में कोई ढिलाई नहीं
हेलमेट के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए पहले कई जागरूकता अभियान चलाए गए और लोगों को हेलमेट भी वितरित किए गए। अब नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है, ताकि धीरे-धीरे लोगों की आदत में बदलाव आए। फिलहाल चुनिंदा चौराहों पर चालान की कार्रवाई की जा रही है, लेकिन आगे चलकर यह अभियान और अधिक चौराहों तक विस्तारित किया जाएगा।
— आनंद कलादगी, डीसीपी ट्रैफिक










