यूपी दिवस पर सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं, प्रदेश की उपलब्धियों पर भी की चर्चा

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: January 24, 2026

यूपी दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की जनता को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से संदेश साझा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश ने संघर्ष और नीतिगत उपेक्षा के दौर को पीछे छोड़ते हुए अपनी अपार संभावनाओं के दम पर खुद को बीमारू राज्य की छवि से निकालकर देश की आर्थिक प्रगति का प्रमुख केंद्र बना लिया है।

श्रीअयोध्या की श्रद्धा, मथुरा की पावन गरिमा और काशी की आध्यात्मिक चेतना से समृद्ध उत्तर प्रदेश के 77वें स्थापना दिवस पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित हुआ ‘नया उत्तर प्रदेश’ आज ‘नए भारत’ की आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक उन्नति की दिशा तय कर रहा है। आइए, निवेश, नवाचार और मूल्यों की इस धरती को आत्मनिर्भरता की नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने के लिए हम सभी एकजुट होकर संकल्प लें।