Indore News: मेट्रो पर खर्च हुए 162 करोड़ लेकिन काम सिर्फ 1 प्रतिशत ही हुआ

Akanksha
Published on:

इंदौर। इंदौर-भोपाल मेट्रो (Indore-Bhopal Metro) के कार्य में किसी भी तरह की तेजी नहीं दिखाई दे रही है। आपको बता दें कि, अभी तक सिर्फ 2 फीसदी भोपाल मेट्रो (Bhopal Metro) और मात्र 1 फीसदी इंदौर मेट्रो (Indore Metro) का काम हुआ है। गौर करने की बात यह है कि, इंदौर मेट्रो पर अभी तक 162 करोड़ और भोपाल मेट्रो पर 330.62 करोड़ खर्च हो चुके है। दरअसल, यह खुलासा विधानसभा (Vidhan Sabha) में विधायक जीतू पटवारी (Jitu Patwari) द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह (Bhupendra Singh) ने दिया है।

ALSO READ: इंदौर को मिली सौगात: भंवरकुआं से तेजाजी नगर तक बनेगी सड़क, मुख्यमंत्री करेंगे भूमिपूजन

गौरतलब है कि, स्मार्ट सिटी (Smart City) के तहत इंदौर (Indore) में 867 करोड़ का कार्य हुआ, तो भोपाल में 985 करोड़ खर्च हो चुके हैं। हालांकि इंदौर मेट्रो के काम में पिछले दिनों ही गति आई थी और एमआर-10 पर पिलर के निर्माण दिखने लगा था। आपको बता दें कि, आगामी 25 दिसम्बर को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) 1400 करोड़ के दूसरे चरण का भूमिपूजन करेंगे।

वहीं विधायक जीतू पटवारी (Jitu Patwari) के सवाल के जवाब में बताया गया कि, इंदौर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 867 करोड़ अभी 30 नवम्बर तक खर्च होना बताए गए, तो भोपाल स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में 985.59 करोड़ की राशि खर्च हो गई है। इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट को भूकंप (Earthquake) सेसमिक झोन 4 में डाल दिया गया, जिसके चलते लगभग 2 हजार करोड़ की लागत अलग बढ़ गई।