दुनिया का सबसे लंबा आदमी ढूंढ रहा है खूबसूरत दुल्हन, पहुंचा विदेश!

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली। दुनिया का सबसे लंबा आदमी (World’s Tallest Man) तुर्की (Turkey) का सुल्तान कोसेन (Sultan Kosen) हैं। इसी कड़ी में अब आपको बता दें कि, कोसेन अब अपने मु्ताबिक एक दुल्हन की तलाश में है। दुल्हन की तलाश में अब कोसेन तुर्की से रूस तक पहुंच गए हैं। उनका कहना है कि अब वे वहां से दुल्हन लेकर ही वापस जाएंगे। आपको बता दें कि, 39 साल के सुल्तान कोसेन की लंबाई 8 फीट 3 इंच है। उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guiness World Record) में दुनिया के सबसे लंबे जीवित व्यक्ति के रूप में भी दर्ज है।

ALSO READ: इंदौर पुलिस : चोरी करने की ताक में थे, अब पहुंचे हवालात

आपको बता दें कि, सुल्तान पहले एक सीरियन महिला मर्व डिबो (Merve Dibo) से शादी कर चुके हैं। दोनों का तलाक हाल ही में हुआ है। पहली पत्नी की लंबाई 5 फीट 9 इंच थी और वह कोसेन से 10 साल छोटी थी। तलाक के बाद अब कोसेन दूसरी शादी के विचार में है और ऐसी पत्नी की तलाश में है जो उनकी लंबाई के साथ-साथ दिल भी मैच कर सके।

वहीं ‘डेली स्टार’ की रिपोर्ट के अनुसार, सुल्तान कोसेन (Sultan Kosen) के शरीर में एक ट्यूमर (Tumour) हो गया था, जिसके कारण उनकी पिट्यूटरी ग्लैंड (Pituitary Gland) प्रभावित हुई और शरीर का आकार काफी बढ़ गया। ये तब होता है जब पिट्यूटरी ग्रंथि बहुत अधिक हार्मोन (Harmon) का उत्पादन करती है।