कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन(OMICRON) को लेकर जहाँ दुनिया भर में डर का माहौल बना हुआ हैं। वहीँ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल(Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने इसे लेकर एक बयान दिया हैं। जिसमें उन्होंने कहा कि OMICRON से डरने की आवश्यकता नहीं है(there is no need to be afraid of OMICRON,), क्योंकि इससे लडऩे के लिए सरकार तैयार है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह वायरस तेजी के साथ फैलता जरूर है, लेकिन इसके लक्षण बहुत ही हल्के है। साथ ही इसका प्रभाव भी इतना ज्यादा देखने को नहीं मिल रहा हैं। अरविंद केजरीवाल ने ओमिक्रॉन को लेकर अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ डीडीएमए की एक बैठक में भाग लेने के बाद ऐसा कहा।
जबकि इसके साथ साथ केजरीवाल ने यह भी कहा कि अब दिल्ली में आने वाले सभी कोरोना मामलों की जीनोम सिक्वेंसिंग की जाएगी। और ओमिक्रॉन की जांच में तेजी लायी जायेगी। आपको बता दे कि इससे पहले दिल्ली के एयरपोर्ट पर जांच में कोरोना संक्रमित मिलने वाले की ही जीनोम सिक्वेंसिंग की जाती थी लेकिन अब केजरीवाल मंत्रिमंडल ने ये फैसला कर लिया हैं।