इंदौर। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 का वार्ड क्रमांक 9 आज श्री राम मय हो गया । इस वार्ड में जहां सड़क पर रामराज बिछी हुई थी, वही चारों तरफ राम धुन और राम के भक्ति के भजन गूंज रहे थे । विधायक संजय शुक्ला(MLA Sanjay Shukla) द्वारा आयोजित अयोध्या यात्रा के यात्रियों को शोभायात्रा पूर्वक रेलवे स्टेशन तक ले जाकर विदाई दी गई।
महेश गार्ड लाइंस में स्थित जीवन मुक्तेश्वर महादेव मंदिर पर सुबह 11:00 बजे ही अयोध्या यात्रा पर जाने वाले 600 नागरिक एकत्र हो गए थे। इन नागरिकों के द्वारा पंडितों के मंत्रोच्चारण के बीच भगवान शिव का अभिषेक किया गया । अभिषेक के लिए इन सभी नागरिकों को क्षेत्र की पार्षद अनीता सर्वेश तिवारी के द्वारा पूजन सामग्री दी गई। जैसे ही अभिषेक पूरा होने लगा वैसे ही क्षेत्र के विधायक संजय शुक्ला वहां पर पहुंच गए । इसके साथ ही इन यात्रियों को अयोध्या यात्रा पर विदा करने के लिए शोभा यात्रा का सिलसिला शुरू हुआ । इन यात्रीयो का स्वागत कर उन्हे बिदाई देने के लिए शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल,विधायक विशाल पटेल, पूर्व विधायक आश्विन जोशी, पंडित कृपाशंकर शुक्ला, राजेश चौकसे, चिंटू चौकसे, राजू भदौरिया, रमीज खान, मंजीत टुटेजा, शशि यादव, मुकेश यादव, प्रेम खड़ायता, अनिल शुक्ला, प्रमोद दिवेदी, प्रमोद जोशी, चंद्रशेखर पटेल, दीपू यादव, कोमल सोनी, राजेश भंडारी भी उपस्थित हुए।
इस शोभायात्रा में सभी यात्रियों को बस में बैठाया गया । पूरे शोभा यात्रा मार्ग को दुल्हन की तरह सजाया गया । इस क्षेत्र की सड़कों पर रामरज बिछी हुई थी । हर तरफ राम जी के भक्ति के गीत बज रहे थे । जगह-जगह स्वागत मंच बने हुए थे । इन स्वागत मंच पर से फूल वर्षा का अयोध्या की यात्रा पर जा रहे यात्रियों का स्वागत किया गया । पूरा क्षेत्र राम मय हो गया ।
विधायक संजय शुक्ला ने वहां पहुंचने के बाद तीर्थ यात्रा पर जा रहे सभी यात्रियों से एक-एक कर मुलाकात की । इसके बाद में शोभा यात्रा के रूप में सभी यात्रियों को साथ में लेकर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे । ढोल धमाके गाजे-बाजे के साथ इन यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर रेल में बैठाया गया । हर तरफ से जय श्री राम की गूंज हो रही थी । अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के लिए एक साथ 600 यात्रियों का जत्था रवाना हो रहा था । हर तरफ हर्ष और उल्लास का माहौल बना हुआ था । इस मौके पर एक तरफ जहां यात्रा पर जा रहे श्रद्धालु विधायक संजय शुक्ला को धन्यवाद ज्ञापित कर रहे थे, तो वहीं दूसरी तरफ वे लोग भगवान राम लला के दर्शन के लिए अपने उत्साह का प्रदर्शन भी कर रहे थे।