संभागायुक्त ने होमगार्ड के जिला सेनानी को निलंबित किया

Share on:

उज्जैन 23 अगस्त. संभागायुक्त आनंद कुमार शर्मा ने होमगार्ड के जिला सेनानी ( कमांडेंट ) युवराज सिंह चौहान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है . युवराज सिंह चौहान को गत दिवस उज्जैन शहर में आई जलभराव की आपदा के समय निचली बस्तियों में पानी भर जाने के दौरान अपने कार्य पर उपस्थित न होने तथा वरिष्ठ अधिकारियों के फोन कॉल अटेंड नहीं करने के कारण निलंबित किया गया है ।

उल्लेखनीय है कि गत दिवस उज्जैन शहर की विभिन्न बस्तियों जिनमें शांतम आश्रम, डिवाइन वैली ,साईं धाम नगर, तीन बस्ती ,बालाजी एवेन्यू ,ढांचा भवन, जवाहर नगर, साकेत नगर ,नागझिरी क्षेत्र, शक्ति नगर ,एमपी ई बी कॉलोनी ज्योति नगर लक्ष्मी नगर ,वसंत विहार राजीव नगर ,नागेश्वर धाम, सुरजनवासा, महेश नगर ,मालीपुरा ,दौलतगंज ,नई सड़क, लाल मस्जिद ,डाबरी पीठा ,केडी गेट तोप खाना ,कोट मोहल्ला, बेगम बाग आदि क्षेत्रों में जलभराव के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लोगों को सुरक्षित पहुंचाने का कार्य कलेक्टर आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक एवं नगर निगम आयुक्त के नेतृत्व में किया गया किंतु 22 अगस्त की रात के समय होमगार्ड के जिला सेनानी को बार-बार बुलाने पर न तो वे पहुंचे नहीं उनके द्वारा रेस्क्यू के लिए किसी भी दल को भेजा गया । साथ ही उनके द्वारा मोबाइल फोन भी बंद कर दिया गया । कलेक्टर के निर्देश पर उनके घर पर ट्रैफिक पुलिस का दल भी गया किंतु उन्होंने दरवाजा नहीं खोला गया ।उनके इस कृत्य से आपदा प्रबंधन के काम पूरी तरह से प्रभावित हुए। संभागायुक्त ने कलेक्टर के द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन पर युवराज सिंह चौहान को मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 31 के तहत कदाचरण करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है ।निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय संभागीय होमगार्ड कार्यालय रखा गया है ।