Miss World 2021 : कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि इन बढ़ते मामलों को देखते हुए आयोजकों ने विश्व प्रसिद्ध मिस वर्ल्ड 2021 प्रतियोगिता को टाल दिया है। कहा जा रहा है कि ये निर्णय इसलिए लिया गया गई क्योंकि कई मिस इंडिया कोरोना संक्रमित पाई गई है।
जानकारी के मुताबिक, इस प्रतियोगिता का आयोजन सैन जुआन में कोलिसियो डी प्यूर्टो रिको में होने वाला था। लेकिन आखिरी समय में इसके टालना पड़ा। बता दे, आयोजकों ने मिस वर्ल्ड के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर यह घोषणा की है।
17 से ज्यादा मिस इंडिया संक्रमित –
जानकारी के अनुसार, मिस वर्ल्ड कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाली करीब 17 मिस इंडिया कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। खास बात ये है कि इसमें भारत की सुंदरी मनासा वाराणसी भी शामिल है। बता दे, 23 साल की मनासा को मिस इंडिया वर्ल्ड 2020 का ताज पहनाया गया है।
इसके अलावा इस कार्यक्रम को लेकर आयोजकों ने जानकारी दी है कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सुंदरियों समेत कुल 17 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिसमें 7 लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है। अन्य प्रतिभागियों के लिए आवश्यक सुरक्षा मानकों को अपनाया जा रहा है, ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके।