उज्जैन 16 दिसम्बर। मलखंब अकादमी एवं वैभव चेतना सामाजिक संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में नागझिरी स्थित क्षिप्रा विहार कालोनी में मलखंब रोप, मलखंब एवं योग इत्यादि गतिविधियों का 7 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
ALSO READ: Indore: राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के अन्तर्गत वार्षिकी साक्षरता कार्यक्रम आयोजित
कार्यक्रम शुभारंभ अवसर पर श्री सचिन शिम्पी जिला समन्वयक म.प्र. जन अभियान परिषद, जिला मलखंब प्रशिक्षक श्री मोहनलाल धाकड, राहुल बारोड, पुरूषोत्तम तिवारी आदि उपस्थित थे। प्रशिक्षण श्री शैलेन्द्र चौहान द्वारा प्रदान किया गया। बच्चों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए यह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। रहवासियों की सहभागिता को दृष्टिगत रखते हुए स्थाई सेंटर की स्थापना भी की जायेगी।