पंचायत निर्वाचन 2021-22: साक्षरता बढ़ाने के लिए पहल, निकाली जा रही जागरूकता रैली

Akanksha
Published:

इंदौर 15 दिसम्बर, 2021
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह के निर्देशन में त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 हेतु मतदाताओं को जागरूक करने के लिये इंदौर जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में जागरूकता रैली का आयोजन किया जा रहा है। रैली के माध्यम से मतदाताओं को जनवरी एवं फरवरी में होने वाले पंचायत चुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग करते हुये नैतिक मतदान करने के लिये प्रेरित किया जा रहा है। इसी क्रम में इंदौर के सांवेर जनपद पंचायत स्थित ग्राम टोडी में स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने घर-घर जाकर मतदाताओं को अपना मताधिकार प्रयोग करने के लिये प्रोत्साहित किया। साथ ही मतदान के दौरान कोविड नियमों का पालन करने के लिये भी जागरूक किया।

पंचायत निर्वाचन 2021-22: साक्षरता बढ़ाने के लिए पहल, निकाली जा रही जागरूकता रैली

ALSO READ: Indore कलेक्टर ने किडनी रोगी को उपचार के लिए दिलाई सहायता राशि

इसी तरह जनपद पंचायत इंदौर स्थित ग्राम असरावद खुर्द में स्व सहायता समूह की महिलाओं ने हाथों में मतदान की मेहंदी लगाकर लोगों को निर्भीक होकर स्व विवेक के साथ मतदान करने के लिये प्रेरित किया। जनपद पंचायत देपालपुर की ग्राम पंचायत बहीरामपुर में भी छात्र-छात्राओं द्वारा मतदान जागरूकता कार्यक्रम के तहत मजबूत लोकतंत्र सबकी भागीदारी नारे के साथ ग्रामीण वासियों को मतदान करने के लिये जागरूक किया गया।