नई दिल्ली। भारत में क्रेडिट कार्ड जारी करने के एकल व्यवसाय का संचालन करने वाली सबसे बड़ी कंपनी एसबीआई कार्ड ने आज सेहत एवं तंदुरुस्ती पर केंद्रित अपनी तरह के पहले क्रेडिट कार्ड एसबीआई कार्ड पल्स के लॉन्च की घोषणा की। देश भर के ग्राहकों को ध्यान में रखते हुएए कई अनोखी सुविधाओं एवं फायदों वाले इस कार्ड को काफी सोच समझकर डिजाइन किया गया है ताकि अपनी सेहत और फिटनेस के प्रति बेहद सजग रहने वाले कार्डधारकों की जरूरतों को पूरा किया जा सके।
ALSO READ: Indore News: वेकफिट की बड़ी घोषणा, जुटाये 200 करोड़ रुपए
राम मोहन राव अमारा मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ एसबीआई कार्ड ने कहा आज लोगों के बीच स्वस्थ जीवन शैली को बरकरार रखने के बारे में जागरूकता बढ़ी है और इसमें कोई शक नहीं है कि कोविड-19 ने उनकी इस सोच को बढ़ावा दिया है। एसबीआई (SBI) कार्ड में हमने इस बात को महसूस किया कि सेहत एवं तंदुरुस्ती ग्राहकों के लिए खर्च की एक प्रमुख श्रेणी के रूप में उभरकर सामने आई है।