हिंदुस्तान का एकमात्र अनूठा साहित्य आयोजन इंदौर में, स्टूडेंट के लिए है खास मौका

Pinal Patidar
Published on:

“वामा साहित्य मंच इंदौर” एवं हिंदी न्यूज़ पोर्टल “घमासान डॉट कॉम” के संयुक्त प्रयास से लगातार दो बार सफलता के साथ नए आयाम छूने वाला “अखिल भारतीय महिला साहित्य” समागम का आयोजन “तृतीय वर्ष” दिनांक 29 और 30 दिसंबर 2021 को इंदौर के जाल सभागृह इंदौर में होने जा रहा है…

इस आयोजन में देश की ख्यातनाम महिला साहित्यकार शामिल होंगी…आप भी इस आयोजन में शामिल हो सकते हैं…
इस आयोजन में स्टूडेंट के लिए खास भी मौका है। जहां 29 दिसंबर की शाम 6 बजे जाल सभा गृह में युवाओं के लिए खास सत्र होगा। जिसमें सभी युवा अपनी बात कह सकेंगे। स्टूडेंट के लिए डिस्काउंट रखा गया है, जिसका रजिस्ट्रेशन शुल्क 150 रुपए है। रजिस्ट्रेशन के लिए तत्काल 9179199781 पर संपर्क करें।