सीने पर कैमरा लगा बनाई एनकाउंटर की वीडियो, अब जारी कर ताकत दिखा रहे आतंकी

Share on:

 

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कई युवा आतंकी बनने की राह पर चल पड़ते है। कई सालों से देखने को मिल रहा है कि जम्मू-कश्मीर से युवा गायब हो जाता है और कुछ समय बाद हाथ में रायफल लिए उसका वीडियो सामने आता है, जिसमें वह बताया है कि उसने आतंकी संगठन ज्वाइन कर लिया है। दर्शात्गेदी फैलाने वाले ये आतंकी अब भारतीय सेना के साठ मुठभेड़ का वीडियो जारी करने लगे है।

हाल ही में आतंकियों ने बारामूला के क्रेरी इलाके में हुई आतंकी मुठभेड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है। वीडियो के जरिए आतंकी ये दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि वह गोरिल्ला हमले में किस कदर माहिर हैं। गौरतलब है कि इस हमले में पांच जवान शहीद हो गए थे और तीन आतंकवादी मारे गए थे।

कश्मीर के ज्यादातर इलाकों से आतंकियों का सफाया हो जाने के बाद से बौखलाई पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने कश्मीर में नया आतंकी संगठन खड़ा करना शुरू कर दिया है। कश्मीर में पनप रहे इस नए आतंकी संगठन का नाम पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (PAFF) है। यह लश्कर-ए-तैयबा का ही सगंठन है, जिसने हाल ही में बारामूला में हुए आतंकी हमले का वीडियो जारी किया है।

वीडियो में कथित तौर पर तीन आतंकवादियों को सीआरपीएफ की टीम पर हमला करते हुए दिखाया गया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि आतंकी एक बाग में छुपे हुए हैं और सीआरपीएफ की टीम पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।
तीनों सेब के पेड़ों के पीछे से निकलते हैं और सुरक्षा बलों पर लगातार फायर करते हैं। वे तब तक फायरिंग करते रहते हैं, जब तक कि वे उस स्थान तक नहीं पहुंच जाते जहां पर सुरक्षाबलों का वाहन तैनात होता है।

वीडियो बनाने के लिए एक आतंकी ने कैमरा अपने शरीर पर लगाया हुआ है। दो आतंकवादी लगातार गोलीबारी कर रहे हैं जबकि तीसरा आतंकी पीछे से कवर फायर कर रहा है। इस वीडिया को जारी करने से पहले इसमें गाने और ​स्पेशल इफेक्ट का इस्तेमाल किया गया है। पांच मिनट के वीडियो में दो सीआरपीएफ के जवानों को गोली लगती है। इसके बाद ये स्पष्ट नहीं होता कि वाहन के पास पहुंचने के बाद क्या होता है। वीडियो के अंत में एक जवान थावो कहकर चिल्लाता है, जिसका अर्थ है रुक जाओ।

इस वीडियो को देखने के बाद पुलिस ने ट्वीट करते हुए कहा है कि हमले का वीडियो जारी कर आंतकवादी उग्रवाद को बढ़ावा देना चाहते हैं लेकिन वे ऐसा कर नहीं पाएंगे। हमने उनके हमले का जवाब दे दिया है। हमने 72 घंटों के भीतर ही उनके शीर्ष कमांडर सज्जाद उर्फ हैदर, एफटी तैमूर खान उर्फ अबू उस्मान, नसीर और एफटी अली भाई को मार गिराया है।