मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने omicron के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इससे बचाव के लिए टीकाकरण को एक महत्वपूर्ण हथियार बताया। उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण को प्रोत्साहन देने की अपील की। उन्होंने ये बात मध्यप्रदेश के जिले बासौदा में प्रवास के दौरान प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र हथोड़ा में जारी टीकाकरण कार्य का निरीक्षण करने के बाद कहीं।
चौहान ने वहां के नागरिकों से वैक्सीनेशन कराने का आह्वान करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी हथियार है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को भी निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी भाई- बहन टीकाकरण में छूटे नहीं।