डरा रहा कोरोना, अमेरिका-ब्राजील को पीछे छोड़ पहले स्थान पर पहुंचा भारत

Akanksha
Published on:
corona cases

 

नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के मामले अब डराने लगे है। अगस्त ख़त्म होने में अभी 10 दिन बाकी है, उससे पहले ही 12 लाख से ज्यादा कोरोना मरीज सामने आ चुके है। गस्त में सामने आए कोरोना केस अब तक किसी भी महीने में आए कोरोना के नए केस में सबसे अधिक हैं। गुरुवार को जिस तरह से 70 हजार नए केस सामने आए हैं उसके बाद ये आंकड़े भारत की चिंता बढ़ाने वाले हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोविड-19 के मामले एक अगस्त से 20 अगस्त तक 12,07,539 हो गए हैं। मंत्रालय के आंकड़ों पर नजर दौड़ाए, तो जुलाई में 11 लाख मामले सामने आए थे, जबकि अगस्त में अभी भी 10 दिन बचे हुए हैं। दुनियाभर में आने वाले कोरोना केस पर नजर रखने वाली वेबसाइट www.worldometers.info के मुताबिक अमेरिका में 19 अगस्त तक 9,94,863 केस सामने आए थे ज​बकि ब्राजील में 7,94,115 केस सामने आए हैं।

देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 28 लाख को पार कर गया है।अब तक 28 लाख 36 हजार 926 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। बुधवार को 24 घंटे के अंदर कोरोना के रिकॉर्ड 69 हजार 652 नए मरीज मिले। इसके पहले 12 अगस्त को सबसे ज्यादा 67 हजार 66 मरीज मिले थे। बुधवार को 977 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया।

देश के सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस के 14,492 नए मामले सामने आए जो किसी एक दिन का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। नए केस मिलने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6,43,289 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 326 मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 21,359 हो गई है।