इंदौर। देश में लगातार पांच सालों से सबसे स्वच्छ शहर का खिताब जीतने वाला शहर इंदौर (Cleanest city Indore) लगातार प्रदूषण (Pollution) से लड़ाई हार रहा है। शहर में प्रदूषण का स्तर (Pollution Level) लगातार बढ़ता जा रहा है। आपको बता दें कि, बीते 50 दिनों से इंदौर में एक भी दिन प्रदूषण का स्तर 100 से नीचे नहीं आया है। बल्कि इनमें से 25 दिन ऐसे हैं, जब स्तर 200 से भी ज्यादा रहा। इसके साथ ही अब यहां सांस के मरीजों की भी संख्या में लगातार बढ़ती जा रही है। जिसे प्रदूषण के साथ ही स्वास्थ्य के लिहाज से काफी चिंताजनक माना जा रहा है।
ALSO READ: धोखाधड़ी का अजीब मामला : कम्पनी इंदौर की, धोखाधड़ी जबलपुर में; यहां पढ़े पूरी खबर
इसी कड़ी में अब इस मामले को लेकर प्रशासन भी कई नई योजनाएं बना रहे हैं, लेकिन पिछले दिनों में दर्ज प्रदूषण के आंकड़े बताते हैं कि इन योजनाओं का कोई असर नहीं हो रहा है। वहीं मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Madhya Pradesh Pollution Control Board) शहर में हर पल वायु प्रदूषण (Pollution) की गणना दे रहा है। इसके आधार पर रोज का औसत प्रदूषण स्तर एयर क्वालिटी इंडेक्स के रूप में निकाला जाता है। वहीं बोर्ड की रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि 19 अक्टूबर के बाद से एक भी दिन प्रदूषण का स्तर 100 से कम नहीं रहा है। 19 अक्टूबर से आज तक 50 दिनों में एक्यूआई पूरे समय 100 से ऊपर बना हुआ है।
वहीं पर्यावरणविद् व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पूर्व वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. डीके वाघेला ने कहा कि, शहर में प्रदूषण (Pollution) का स्तर लगातार बढ़ा हुआ है। प्रदूषण का स्तर बढऩे के अभी प्रमुख तीन कारण हैं। पहला हवा की गति कम होना, दूसरा एमजी रोड पर चौड़ीकरण के लिए तोडफ़ोड़ का काम लंबे समय से चलना और तीसरा ठंड के कारण कई स्थानों पर अलाव जलाया जाना।