कैलिफोर्निया। जहा एक ओर पूरा विश्व वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से जुंझ रहा है। वही दूसरी ओर बुधवार को कैलिफोर्निया के जंगलों में आग लग गई। जिसके चलते इमरजेंसी का ऐलान किया गया। वही कैलिफोर्निया के गवर्नर गैविन न्यूसम के अनुसार, बीते 72 घंटे में कैलिफोर्निया के आसपास 11 हजार बार बिजली गिरी। जिससे करीब 367 जगहों पर आग लग गई। वही 23 जगहों पर इसका असर ज्यादा हुआ। फायर डिपार्टमेंट आग बुझाने की कोशिशों में जुटा है। वही बुधवार को आग बुझाने में जुटा एक हेलीकाप्टर भी क्रेश हो गया और पायलट समेत दो लोगों की मौत हो गई।
वही उत्तरी कैलिफोर्निया स्थित वैकाविल क्षेत्र सबसे ज्यादा आग से प्रभावित हुआ। वैकाविल में 50 से ज्यादा घर जल कर खाक हो गए। आग की वजह से हजारों लोगो को अपना घर छोड कर भागना पड़ा। इतना ही नहीं बल्कि आग की वजह से स्टेट हाईवे पर गाड़ियों का आवागमन भी प्रभावित हुआ। शहर में धुआँ धुआँ होने के बाद सैन फ्रांसिस्को शहर में लोगों को सुरक्षित जगहों तक पहुंचाने का ऑपरेशन शुरू किया गया है।
वही अगर बात करे अमेरिका के कैलिफोर्निया की तो अन्य शहरों के मुताबिक कैलिफोर्निया में तापमान सबसे ज्यादा है। कैलिफोर्निया का अधिकतम तापमान ही वजह है की यहाँ गर्मियों में अक्सर जंगलों में आग लग जाती है। बीते कुछ सालों में आग लगने की घटनाएं बढ़ी हैं। कैलिफोर्निया के जंगलों के आस-पास स्थित रिहायशी इलाके में आग लगने से बहुत नुकसान होता है। जिसके चलते फायर डिपार्टमेंट कुछ ऐसे इलाकों की पहचान भी की है, जहां आग लगने का खतरा ज्यादा है।