सेंधवा: सेंधवा के निवाली रोड पर स्थित ऑफिस से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां रविवार की रात आठ बजे ऑटो डील संचालक और फाइनेंसर पर अज्ञात युवक द्वारा गोली चलाने के मामले में पुलिस ने आरोपित का खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार, ऑटो डील संचालक के यहां पहले काम करने वाले कर्मचारी ने ही गोली मारी है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. दूसरी ओर ऑटो डील संचालक की ठुड्डी में फंसी गोली को निकालने के लिए महाराष्ट्र के एक निजी अस्पताल में लाया गया है.