Indore News: टंट्या भील के परिजनों का बारातियों की तरह हुआ स्वागत, प्रशासन ने जुटाई शानदार व्यवस्थाएं

Pinal Patidar
Published on:

Indore News : तस्वीर में दिख रहा नजारा किसी शादी का नहीं है बल्कि टंट्या भील के परिजनों के भव्य स्वागत सत्कार के लिए शासन- प्रशासन द्वारा जुटाई गई शानदार व्यवस्थाएं हैं। बता दें इसका मुख्य कार्यक्रम कल नेहरू स्टेडियम में होगा, लेकिन कार्यक्रम के एक दिन पहले ओमनी रेसीडेंसी में यह गीत-संगीत और भोज का आयोजन किया गया है।

Also Read – पाक में श्रीलंकाई नागरिक की निर्मम हत्या, सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना

कलेक्टर मनीष सिंह की देखरेख में चल रही समग्र व्यवस्थाओं के साथ इस तरह की आवभगत से भी आदिवासी बंधु बहुत ही खुश है। जानकारी के लिए बता दें सभी का बारातियों की तरह स्वागत किया जा रहा है। साथ ही सारे अफसर-कर्मचारी जुटे पड़े है। इसी के साथ कबीर के सुमधुर भजनों के साथ काका बाबा न पोरिया …जैसे खाँटी और लोकप्रिय आदिवासी गीत भी गूंज रहे है। इंदौर ने अतिथि देवो भव: की परंपरा को एक बार फिर बरकरार रखा है और आदिवासी भाईयों के सत्कार में कोई कसर नहीं छोड़ी है।