Alia Bhatt : बॉलीवुड की दुनिया में ऐसे कई कपल है जो फैंस को काफी पसंद आते है। वहीं इन दिनों आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) फैंस के पसंदीदा कपल बन चुके हैं। आए दिन इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती ही रहती है। आलिया और रणबीर काफी समय से रिलेशनशिप में हैं और कई बार दोनों के बीच की नजदीकियां भी साफ देखने को मिली है। वहीं इन दिनों कपल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देख यूजर्स ने आलिया भट्ट को रणबीर कपूर से शादी करने के बयाज ब्रेकअप करने की सलाह दे डाली है।
https://youtu.be/aLdp20bA7wQ
दरअसल, इस वीडियो में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टेज से नीचे की तरफ जाती दिख रही हैं, इस रणबीर कपूर आलिया के पीछे चल रहे है और इतने में रणबीर कपूर के पैरों के सामने आलिया भट्ट का लहंगा आता है, जिसे देखकर रणबीर कपूर पैरों से आलिया भट्ट के लहंगे को हटाते है, इस दौरान रणबीर आलिया के लहंगे को किक मार रहे हैं क्योंकि वो उनके पैरों में फंस जाता।
Also Read – सिर्फ इन स्टार्स को ही दिया Katrina Kaif-Vicky Kaushal ने वेडिंग का न्योता, सामने आई गेस्ट लिस्ट
रणबीर का यह अंदाज फैंस को पसंद नहीं आ रहा है, जिसे लेकर यूजर्स अलग अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे है। यूजर्स ने रणबीर से कभी ऐसी उम्मीद नहीं की थी। वहीं यूजर्स ने उनके प्यार को जबरदस्ती वाला लव कहा है, तो कोई रणबीर कपूर की प्लेबॉय इमेज पर कमेंट करने लगा है।
एक यूजर ने रणबीर कपूर के इस एक्ट को Unclassy बताया। कई लोग आलिया (Alia Bhatt) को यह सलाह दे रहे है कि रणबीर उनके लिए बैड चॉइस हैं। कपल का ये वीडियो सुखियों में छाया हुआ है। वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो दोनों अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र ने नजर आएंगे।