सहजता और करुणा को अपनाना ही कबीर को सच्ची श्रद्धांजलि है

Ayushi
Updated on:

इंदौर लिटरेचर फेस्टिवल के आज दोपहर के सत्र में डॉ पुरुषोत्तम अग्रवाल ने अकथ कहानी प्रेम की कबीर के हवाले से विषय पर बोलते हुए कहा कि कबीर दास जी को यदि सच्ची श्रद्धांजलि देना है तो हमें जीवन में सहजता और करुणा को अपनाना पड़ेगा।

कबीर दास जी ने प्रेम की सच्ची परिभाषा दी है उन्होंने कहा है कि प्रेम ही मनुष्य को जोड़ता है कबीर दास जी अवतारवाद का खंडन भी करते हैं लेकिन इसके बावजूद वे राम गोविंद गोपाल मोहन आदि का नाम लेते हैं।

कबीर के लिए अल्लाह और राम में कोई फर्क नहीं है कबीर जी परम सत्ता के वाचक हैं कबीर दास जी भगवान को भी प्रेम की अभिव्यक्ति बताते हैं। हमारी सबसे बड़ी इच्छा मरने के बाद भी अमर रहने की है। सब जानते हैं कि अपने साथ कुछ भी नहीं जाता लेकिन इसके बावजूद आदमी संग्रह करता है।