कर्नाटक के धारवाड़ में एसडीएम कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेस में कोरोना विस्फोट हुई है जिसकी वजह से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि यहां अब तक 182 छात्र कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। बताया जा रहा है कि गुरुवार तक ये आंकड़ा सिर्फ 66 था। जो अब बढ़ गया है। बड़ी बात ये है कि वायरस का संक्रमण ज्यादातर ऐसे छात्रों और स्टाफ में हुआ है जिन्हे दोनों डोज़ लग चुकी हैं। ऐसे में कॉलेज के कैंपस में फ्रेशर्स पार्टी हुई थी। जिसमें सभी बच्चे शामिल हुए। उसके बाद कोरोना के लगातार मामले सामने आए है।
Must Read : Indore News : क्या अब बदलेगा इंदौर का भी नाम? हो रही चर्चाएं
जानकारी के मुताबिक, 400 छात्रों में से 300 छात्रों की अब तक कोरोना जांच हो चुकी है। कहा जा रहा है कि एक सप्ताह पहले हुए छात्रों के एक कार्यक्रम के दौरान संक्रमण फैला हो। इसको लेकर धारवाड़ के उपायुक्त नितेश पाटिल ने कहा है कि अब तक 66 छात्र संक्रमित हो चुके हैं। 300 छात्रों की जांच की जा चुकी है और बाकी 100 की भी जांच की जा रही है। साथ ही लगभग 3,000 कर्मचारियों की भी जांच की जाएगी। इन दिनों लोगों को क्वारंटीन में रख कर उनका इलाज किया जा रहा है।