Indore News : लोकमान्य नगर के वरिष्ठ नागरिको के साथ स्वच्छता संवाद

Suruchi
Updated:

इंदौर (Indore News): आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा इंदौर के स्वच्छता अभियान में पच लगाने के पश्चात स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के लिये निर्धारित मापदंड के अनुसार आगामी कार्यवाही करने के समस्त संबंधित अधिकारियो को निर्देशित करते हुए, स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के मापदंड के बारे में विस्तार से जानकारी देने व स्वच्छता अभियान में सहयोग करने के उददेश्य से नागरिको को रहवासी संगठनो के साथ स्वच्छता संवाद कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये गये।

Indore News : लोकमान्य नगर के वरिष्ठ नागरिको के साथ स्वच्छता संवाद

आयुक्त  पाल के निर्देश के क्रम में आज झोन 15 वार्ड 72 के लोकमान्य नगर कम्युनिटी हॉल में क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिको संस्था के सीनियर सिटीजन के साथ अपर आयुक्त  संदीप सोनी, लोकमान्य नगर रहवासी संगठन के  वामन जोशी,  संजय भागवत, संस्था एनजीओ बेसिक्स के  श्रीगोपाल जगताप की उपस्थिति में स्वच्छता संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान लोकमान्य नगर के वरिष्ठ नागरिकगण व अन्य उपस्थित थे।

ये भी पढ़े – MP News: ग्वालियर में आयोजित होगा ‘तानसेन समारोह’, दिए जाएंगे कालिदास अलंकरण

Indore News : लोकमान्य नगर के वरिष्ठ नागरिको के साथ स्वच्छता संवाद

अपर आयुक्त संदीप सोनी ने स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत इंदौर द्वारा स्वच्छता में पंच लगाने व स्वच्छ शहर में प्रथम आने पर लोकमान्य नगर के नागरिको को बधाई देते हुए, आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में फिर से निगम की टीम को सहयोग करने के लिये अपील की गई। अपर आयुक्त सोनी द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के नवीन मापदंडो के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए, कचरा सेग्रिगेशन के संबंध में किस प्रकार से 6 बिन रखना और उन 6 बिन में क्यां-क्यां कचरा संग्रहित किया जाना है, के संबध में जानकारी दी गई।

उन्होने कहा कि लोकमान्य नगर से पूर्व में होम कम्पोस्टिंग का कार्य किया जा रहा है, यहां से होम कम्पोस्टिंग का अभियान शहर के अन्य क्षेत्र में चलाया गया। लोकमान्य नगर से जो अभियान प्रारंभ किया जाता है उसका अनुसरण शहर के अन्य क्षेत्र में भी किया जाता है, इस बार लोकमान्य नगर से हर दिन 6 बिन अभियान प्रारंभ किया जा रहा है और इस अभियान को आपके सहयोग से शहर की अन्य कालोनी, वार्ड व क्षेत्रो में व्यापक प्रचार-प्रसार कर अमल में लाया जावेगा।