स्वच्छता अवार्ड को लेकर मंत्री भूपेन्द्र सिंह का बड़ा बयान, कर्मचारियों को दी बधाइयां

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: November 20, 2021

आज राष्ट्रपति महोदय जी के द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में अवार्ड दिए गए जिसमें मप्र के इंदौर शहर को पहला स्थान मिला है। अलग अलग कैटेगरी में मप्र को 29 अवार्ड मिले हैं इंदौर लगातार पांचवीं बार देश में पहले स्थान पर रहा है। कोविड के बावजूद सभी की मेहनत के चलते इंदौर को यह सम्मान हासिल हुआ है। इस सम्मान का पूरा श्रेय मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज जी को जाता है जिन्होंने लगातार प्रधानमंत्री जी के आग्रह पर स्वच्छता मिशन को लेकर काम किया है।

ये भी पढ़े – स्‍वच्‍छता पंच पर CM शिवराज का ट्वीट, कहा- अरे वाह भिया, छा गया अपना इंदौर फिर से

हमारे सभी शहरों में स्वच्छता हो, विकास हो उसे लेकर मुख्यमंत्री जी के द्वारा जो प्रयास किए गए उसी का परिणाम है कि आज हम देश में पहले स्थान पर हैं स्वच्छता को लेकर जो काम हमारे प्रदेश में हो रहा है ये उसका ही परिणाम है।
मैं इंदौर की जनता को धन्यवाद और बधाई देता हूँ माननीय मुख्यमंत्री जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ, कि जिनके नेतृत्व में यह सफलता हमको मिली है। हमारे विभाग के सभी अधिकारीकर्मचारियों को धन्यवाद देता हूँ हमारी कोशिश होगी कि अगले साल भारत सरकार जब अवार्ड घोषित करें तब और अच्छी सफलता हमें मिले।