नई दिल्ली: आज यानी बुधवार से अगले पांच दिनों के लिए मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए भारी बारिश (Heavy Rain) की आशंका जताई है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच दिनों के दौरान तटीय इलाके और दक्षिण कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और आंध्र प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हो सकती है.
यह भी पढ़े – Delhi Pollution: स्कूल-कॉलेजों पर पड़ा दिल्ली-NCR की हवा का असर, अगले आदेश तक हुए बंद
मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए कहा कि, “17 नवंबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है. वहीं 18 नवंबर को उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं.”
यह भी पढ़े – भारत में अब कोरोना का खतरा सिर्फ 1 प्रतिशत, अमेरिका ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी
वहीं, दूसरी ओर भारत (India) में फ़िलहाल कोरोना का खतरा कम हो गया है. अब हर रोज के नए मामलों में काफी गिरावट देखी जा रही है. वहीं, अमेरका के विदश विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि भारत में कोरोना के खतरे का स्तर 1 प्रतिशत हो गया है. यानी यह बेहद कम है.