Indore News : एयरपोर्ट पर ”ताई” का BJP द्वारा स्वागत-सम्मान

Shivani Rathore
Updated on:

इंदौर (Indore News) : भारतीय जनता पार्टी (BJP) नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि एक बार फिर से इंदौर का मान बढ़ाते हुए देश के महामहिम राष्ट्रपति मा. रामनाथ कोविन्द ने लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष आदरणीय सुमित्रा महाजन (Sumitra Mahajan) ’’ताईजी’’ को देश के सर्वोच्च सम्मानों में से एक पदमभूषण सम्मान से सम्मानित किया। हम सभी नगरवासियों के लिये यह गर्व और गौरव का पल है। आदरणीय ताईजी इंदौर की पहली महिला है जिन्हें इस सम्मान से सम्मानित किया गया है।

ये भी पढ़े – Indore News : MY सहित इन सभी अस्पतालों में होंगे अग्नि सुरक्षा के इंतजाम

आपने बताया कि ताईजी पदमभूषण सम्मान मिलने के पश्चात आज इंदौर पहुंची। विमानतल पर आदरणीय ताईजी का सांसद शंकर लालवानी, केबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर, विधायक श्रीमती मालिनी गौड़, श्री महेन्द्र हार्डिया, आकाश विजयवर्गीय, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, मनोज पटेल, वरिष्ठ नेता मधु वर्मा, प्रमोद टण्डन, अंजू माखीजा, विपीन खुजनेरी, गोविन्द मालू, उमेश शर्मा, दीपक जैन टीनू, घनश्याम शेर, कमल बाघेला, अजयसिंह नरूका, गोपालसिंह चौधरी, जगमोहन वर्मा, ललित पोरवाल, गुमानसिंह पंवार, महेन्द्र देशमुख, संदीप दुबे, गुलाब ठाकुर, मुकेश मंगल, कमल वर्मा, सुधीर देड़गे, महेन्द्र ठाकुर, सेम पावरी, प्रकाश पारवानी, रिंकु भाटिया, हरि अग्रवाल, जयश्री जातेगांवकर, वीणा शर्मा, ज्योति तोमर, रचना गुप्ता, कंचन गिदवानी, अनिता व्यास, नीता शर्मा, कविता यादव, सुरेन्द्र वाजपेयी, सुरेशसिंह धनखेडी, शिव शर्मा, रामस्वरूप गेहलोद, कपिल शर्मा, शैलेन्द्र महाजन सहित अन्य भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने आत्मीयता के साथ स्वागत व सम्मान किया।