राहत साहब के गीतों ने बॉलीवुड में धूम मचा दी थी

Share on:

डॉ राहत इंदोरी लगातार 40 से 45 साल के मुशायरा और कवि सम्मेलन में प्रदर्शन कर रहे हैं। कविता पढ़ने के लिए उन्होंने व्यापक रूप से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यात्रा की है उन्होंने भारत के लगभग सभी जिलों में कवि संप्रदायों में भाग लिया है और कई बार अमरीका, ब्रिटेन, कनाडा, सिंगापुर, मॉरीशस, केएसए, कुवैत, बहरीन, ओमान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल आदि से भी यात्रा की है।

प्रसिद्ध फ़िल्मी गीत

राहत इंदौरी ने लगभर दो दर्जन फ़िल्मों में गीत लिखे। उनके प्रसिद्ध हिन्दी फ़िल्म गीत कुछ इस प्रकार हैं-

आज हमने दिल का हर किस्सा (फ़िल्म- सर)

तुमसा कोई प्यारा कोई मासूम नहीं है (फ़िल्म- खुद्दार)

खत लिखना हमें खत लिखना (फ़िल्म- खुद्दार)

रात क्या मांगे एक सितारा (फ़िल्म- खुद्दार)

दिल को हज़ार बार रोका (फ़िल्म- मर्डर)

एम बोले तो मैं मास्टर (फ़िल्म- मुन्नाभाई एमबीबीएस)

धुंआ धुंआ (फ़िल्म- मिशन कश्मीर)

ये रिश्ता क्या कहलाता है (फ़िल्म- मीनाक्षी)

चोरी-चोरी जब नज़रें मिलीं (फ़िल्म- करीब)

देखो-देखो जानम हम दिल (फ़िल्म- इश्क़)

नींद चुरायी मेरी (फ़िल्म- इश्क़)

मुर्शिदा (फ़िल्म – बेगम जान)