Indore News : लोकायुक्त की बढ़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए आपूर्ति अधिकारी

Pinal Patidar
Updated:
Indore News : लोकायुक्त की बढ़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए आपूर्ति अधिकारी

Indore News : इंदौर की लोकायुक्त पुलिस ने एक मामले में कार्रवाई करते हुए 15000 की रिश्वत लेते आपूर्ति अधिकारी धर्मेंद्र शर्मा को उनके निवास आवासा लग्जरी रेसीडेंसी के बाहर निर्माणाधीन बगीचे में रंगे हाथों ट्रैप किया गया। दरअसल, इस मामले में आवेदक अहीर खेड़ी महिला सहकारी उपभोक्ता भंडार ग्राम बांक चंदननगर इंदौर ने शिकायत दाखिल करवाई थीं।

ये भी पढ़े : Corona Update: कोरोना के मामलों ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटे में दर्ज हुए 11 हजार नए केस

बता दें आवेदक शासकीय राशन दुकान में सेल्समैन है और आवेदक से राशन दुकान संचालन के दौरान किसी भी प्रकार की वैधानिक कार्यवाही न करने के एवज में आरोपी द्वारा 15000 प्रति माह की रिश्वत राशि की मांग की जा रही थी। साथ ही दुकान को बंद कराने की धमकी भी दी जा रहीं थीं। इस दौरान आवेदक नई 2.11. 2021 को पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त इंदौर को शिकायत प्रस्तुत की थी। इस मामले पर कार्यवाही अभी जारी है।