इंदौर: देवास रोड स्थित हमुखेड़ी के बिजासन माता (Bijasan mata) मंदिर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां मंदिर की दान पेटी का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. जिसमें मंदिर का पुजारी बना शख्स अपनी हाथ की सफाई से दान पेटी से रुपए चुराता दिखाई दे रहा है.
यह भी पढ़े – बिजासन माता दर्शन लाइव
ऐसा बताया जा रहा है कि यह चोरी की घटना दिवाली के दिन की है. जिसका वीडियो हाल ही में सामने आया है. नवरात्रि पर कम चढ़ावा आने के चलते समिति को चोरी का शक हो गया था. जिसके बाद दिवाली पर वापस कम चढ़ावा आने के बाद सीसीटीवी वीडियो देखा गया. चोरी की घटना के बाद समिति ने पुजारी को मंदिर से हटाने का फैसला किया है.