इंदौर : इंदौर शहर में 9 नवंबर को दो दिग्गज हस्तियां आ रही है। बताया जा रहा है कि ये दोनों हस्तियां आई आई टी इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रतिष्ठितव भव्य दीक्षांत समरोह शामिल होंगे। इस समारोह में दोनों हस्तियां कॉलेज के 499 छात्र छात्राओं को डिग्रियां देंगे साथ ही सम्मानित करेंगे।
ये भी पढ़ें – फिर बिगड़ी आसाराम की तबीयत, यूरिन इंफेक्शन के चलते AIIMS में भर्ती!
जानकारी के मुताबिक, आई आई टी कॉलेज के 9वें दीक्षांत समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी के सलाहकार अमित खरे अध्यक्षता करेंगे। वहीं प्रधान वैज्ञानिक के सलाहकार प्रोफेसर के विजय राघवन मुख्य अतिथी बतौर शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि इस समारोह में डिग्री प्राप्त करने वालों में बीटेक, एमटेक, सहित पीएचडी की पूरी पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स शामिल है। वहीं इसमें 2 गोल्ड मैडलिस्ट यानी सवर्ण पदक प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स भी शामिल है।
जानकारी के मुताबिक, आई आई टी से डिग्री प्राप्त करने वालों में बीटेक के स्टूडेंट्स की संख्या सबसे अधिक है। दरअसल, 270 छात्र व्यक्तिगत रूप से तो, बाकी ऑन लाइन मौजूद रहेंगे। इस दीक्षांत समारोह हाईब्रीड मोड़ पर किया जा रहा है ऐसा अभी तक नहीं किया गया है। डिग्री लेने वालों में 246 बीटेक ग्रेजुएट स्टूडेंट्स 111 पीएचडी स्टूडेंट्स , रिसर्च करने वाले एमएससी के 83 स्टूडेंट्स शामिल है।