फिर बिगड़ी आसाराम की तबीयत, यूरिन इंफेक्शन के चलते AIIMS में भर्ती!

Mohit
Published on:

जोधपुर: यौन शोषण के केस में जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद आसाराम (Aasaram) की तबीयत एक बार फिर अचानक ख़राब होने की खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार, आसाराम को यूरिन इंफेक्शन की वजह से पांच दिनों से तेज बुखार आ रहा है.

यह भी पढ़े – सुप्रीम कोर्ट से आसाराम बापू को बड़ा झटका, अंतरिम जमानत याचिका हुई खारिज

तबीयत ज्यादा बिगड़ने के चलते आसाराम को डॉक्टर्स की लगातार निगरानी में रखा हुआ है. बता दें कि पांच दिन पहले जेल में बुखार आने पर आसाराम का डिस्पेंसरी में इलाज शुरू कर दिया गया था, लेकिन बुखार कम नहीं होने पर अब आसाराम को एम्स (AIIMS) में भर्ती किया गया है. इस मामले में डॉक्टर्स का कहना है कि आसाराम की हालत फ़िलहाल स्थिर है. जल्द ही इंफेक्शन कम होते ही बुखार भी उतर जाएगा.

यह भी पढ़े – पाक और चीन क्यों बिदक रहे हैं?

वहीं, आसाराम के अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी सामने आते ही अस्पताल के बाहर समर्थकों की भीड़ उमड़ गई है. जिसके चलते स्थानीय पुलिस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. समर्थक अस्पताल में प्रवेश करने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने आईडी जांच करने बाद प्रवेश के आदेश दिए हैं.