Indore News: पुलिस अधीक्षक जिलों में करेंगे ब्लैक स्पॉट्स की समीक्षा

Share on:

Indore: अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान (पीटीआरआई) जी. जनार्दन ने सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को आगामी 15 दिवस में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने पुलिस अधीक्षकों को जिलों में सड़क दुर्घटनाओं के कारक ब्लैक स्पॉट्स की समीक्षा के निर्देश भी दिये हैं। श्री जनार्दन ने मंगलवार को नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक में उक्त जानकारी दी।

एडीजी श्री जनार्दन ने सड़क सुरक्षा के लिये विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सड़क सुरक्षा से संबंधित सभी नोडल अधिकारियों से रू-ब-रू होकर किये जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की। श्री जनार्दन ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिये खराब सड़कों की मरम्मत शीघ्रता से कराएँ, जिससे आमजन को दुर्घटनाओं से बचाया जा सके। उन्होंने स्कूल शिक्षा एवं उच्च शिक्षा विभाग को स्काउट्स, एनसीसी और एनएसएस के विद्यार्थियों के लिये प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित करने को कहा। श्री जनार्दन ने कहा कि विद्यार्थियों को यातायात के नियमों संबंधी प्रशिक्षण दिये जाने से निश्चित ही दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है।

एडीजी श्री जनार्दन ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध की गई कार्यवाही की समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि लायसेंस निलम्बन की कार्यवाही में कोताही नहीं बरतें। श्री जनार्दन ने आई-रेड एप में दुर्घटनाओं की प्रविष्टियों के कार्य को तत्परतापूर्वक करने के भी निर्देश दिये।