धनतेरस के दिन बिजली मांग में भारी बढ़ोत्तरी

Akanksha
Published on:

इंदौर। धनतेरस के दिन बिजली की मांग में व्यापक बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। इंदौर शहर में बिजली की मांग गत दिवस की तुलना में 20 मैगावाट ज्यादा कुल 392 मैगावाट रही है। वही कंपनी क्षेत्र में अधिकतम मांग गत दिवस की तुलना में 220 मैगावाट ज्यादा रही है। धनतेरस के दिन कंपनी क्षेत्र की अधिकतम मांग 4590 मैगावाट दर्ज की गई है। मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने सभी उपभोक्ताओं को दीपावली की बधाई दी है। साथ ही बिजली लाइनों, ट्रांसफार्मर, ग्रिड से पर्याप्त दूरी पर आतिशबाजी करने का अनुरोध किया है।