दिनांक- 30-31/10/2021को श्री राजनारायण सोनी सहायक आयुक्त आबकारी इन्दौर के निर्देशानुसार श्री राजीव व्दिवेदी नियंत्रण कक्ष प्रभारी एवं श्री दिलिप सिंह,सहायक जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में वृत काछी मोहल्ला में अवैध मदिरा विक्रय के विरूद्ध चलाए गए अभियान में कुल 05 प्रकरण मे कुल 2 वाहन दोपहिया व मदिरा 175 पाव मसाला शराब जप्तकी गई। वहां और मदिरा की कीमत लगभट 1,40,000/- है।
आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1)के तहत प्रकरण कायम किया गया। कार्यवाही में श्रीमती मीरा सिंह,उप निरीक्षक के साथ मु.आरक्षक श्री बद्री सिंह जमरा , श्री विजय सूर्या, श्री नंदलाल लश्करी व चालक श्री अमित का विशेष योगदान रहा।