Indore News : 29, 30 व 31 अक्टूबर को रियूज मेले का आयोजन

Akanksha
Published:

इंदौर(Indore News 🙂 आजाद का अमृत महोत्सव(Amrit Mahotsav) अन्तर्गत निगम द्वारा गांधीहाल प्रांगण में तीन दिवसीय दिनांक 29, 30, व 31 अक्टूबर तक रियूज मेले का आयोजन किया गया है। उक्त मेले का शुभारंभ पूर्व महापौर एवं विधायक मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड विधायक महेन्द्र हार्डिया कलेक्टर मनीष सिंह पूर्व आयडीए अध्यक्ष मधू वर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन कर मेले का शुभारंभ किया गया। उक्त अवसर पर पूर्व एम.आय.सी. सदस्य सुधीर देड़गे पूर्व पार्षद प्रणव मण्डल, कंचन गिदवानी, विनिता धर्म,सुनील पाटिदार एवं अन्य उपस्थित थें। अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर द्वारा अतिथियों का तुलसी के पौधा देकर स्वागत किया गया तथा कार्यक्रम का संचालन अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा द्वारा किया गया।Indore News : 29, 30 व 31 अक्टूबर को रियूज मेले का आयोजन

कार्यक्रम में अतिथि गौड़ हार्डिया मनीषसिंह मधुवर्मा द्वारा एक-एक स्टाॅल पर जाकर अनुपयोगी समान का रियूज कर बनायी गई वस्तुओं के संबंध में जानकारी ली गई तथा स्टाॅल का अवलोकन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में इन्दौरी आर्टिस्ट के कलाकार हर्षिता खण्डेलवाल द्वारा गणेश वंदना और गर्वित झंवर व अनवी झंवर द्वारा रिद्म डांस की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में स्वच्छता में योगदान देनेवाले 6 एनजीओ, 5 सीएसआर एवं 2 वालेन्ट्री आर्गेनाइजेशन के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। रियूज के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्था इन्दौर राउण्ड टेबल, फोरएवर 40 क्ल्ब, यूनिसेफ, वाटर एड, वसुमित्र समाज सेवा समिति, संस्था सजेस्ट, एम.पी.डी. इण्डस्ट्रीज, मोयरा सरिया, एम.पी.वी.एच.ए., इप्का लेबोरेर्टी, आय.डब्ल्यू.एम. टी‘ला कैफे, एवं कालूखेडा फाउण्डेशन का सम्मान भी किया गया।Indore News : 29, 30 व 31 अक्टूबर को रियूज मेले का आयोजन

मेला में कुल 32 स्टॉल लगाये गये है, जिसमें 13 एस.एच.जी. सदस्यों ने व अन्य स्कूल, कॉलेज एवं नागरिकों द्वारा रीयूज आधारित स्टॉल लगाये तथा रीयूज वस्तुओं का विक्रय एवं प्रदर्शन किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत डेकोरेटिव आयटम, स्क्रेप आर्ट, पेपर रोल आर्ट, मिक्स आर्ट, दीवाली दिये, फर्निचर, ओल्ड क्लाथ आर्ट, रोप डेकोरटिव्ह, वेस्ट फूल से धूप व अगरबत्ती की प्रदर्शनी लगायी गई। इस अवसर पर गौड़ द्वारा रियूज सामान के संबंध में संस्थाओं को धन्यवाद दिया गया और कहा गया कि, वेस्ट मटेरियल से जो उपयोगी सामान बनाया है वह बहुत ही सुंदर है। मेरे महापौर के कार्यकाल के समय इन्टरनेशनल 3-आर कान्फ्रेन्स का आयोजन इन्दौर में किया गया था वही से इसकी शुरुआत हुई और आज यहा इसका उदाहरण देखने को मिला है।Indore News : 29, 30 व 31 अक्टूबर को रियूज मेले का आयोजन

सभी ने वेस्ट मटेरियल का सुन्दर उपयोग किया गया है। इस अवसर पर विधायक हार्डिया द्वारा कहा गया कि, इन्दौर जो करता है वह अनोखा करता है। रियूज के सामान का क्या उपयोग किया जा सकता है और सामान का सुन्दर उपयोग कैसे किया जा सकता है वह इस प्रदर्शनी में दिखाया गया है। आपके इस उत्कृष्ट कार्य से इन्दौर का नाम और बढेगा। हम आपके काम को आगे बढाने में सहयोग करेंगे। इस अवसर पर कलेक्टर सिंह द्वारा कहा गया कि, बहुत खुशी होती है कि, इन्दौर में इतनी तादा में ऐसे कलाकर मौजूद है जो कचरे का उपयोग कर उसको बेचने योग्य बनाते है। भारत सरकार और म.प्र शासन द्वारा रियूज करने के काम को प्राथमिकता दी है।Indore News : 29, 30 व 31 अक्टूबर को रियूज मेले का आयोजन

इन्दौर इस कदर से स्वच्छता में और रियूज में प्रगति करेगा ऐसा किसी ने सौचा भी नही होगा। आपके द्वारा अनुपयोगी सामान से किये जा रहे सामानों की मार्केटिंग करें और फिडबेक ले। जिससे समान की कमी के संबंध में भी जानकारी मिलेगी जिससे उसमें सुधार कर सकेगें। आपका रियूज किया हुआ सामान मार्केट में उतारने से उसकी डिमाण्ड भी बढेगी। गोबर से गोकास्ट बनाने के संबंध में चर्चा हुई उन्हे गोविस्ट बनाने के लिये हम सहायता भी उपलब्ध करायेंगे।Indore News : 29, 30 व 31 अक्टूबर को रियूज मेले का आयोजन