Indore News : मां की डांट पर घर छोड़कर चली गई थी बालिका, पुलिस ने ढूंढकर परिजनों से मिलवाया

Akanksha
Published on:

इंदौर (Indore News) : इन्दौर जिले में गुमशुदा/अपह्त बालक/बालिकाओं, व्यक्तियों की दस्तयाबी हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर ) मनीष कपूरिया द्वारा प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं । उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर महेशचंद जैन के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू पुनीत गेहलोत द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना हातोद द्वारा गुम हुई गुमशुदा को ढूंढ कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया है। पुलिस थाना हातोद पर दिनांक 18/10/2021 को फरियादी ने थाना आकर बताया कि मेरी पुत्री घर से बिना बताये गायब हो गयी है। उक्त सूचना पर अ.क्र . 267/21 धारा 363 भादवि का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस टीम को कार्यवाही के दौरान पता चला कि फरियादी की बालिका पूर्व मे मई 2020 में भी अपने मामा के घर से भी गायब हो गयी थी तब अप.क्र . 100/20 धारा 363 भादवि का प्रकरण पंजीबध्द हुआ था। काफी प्रयासों के बाद दिनांक 20.05.2020 को उक्त बालिका को बरामद कर बालिका को बहला फुसला कर शादी करने के लिये भगाकर ले जाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण मे भादवि एवं पास्को एक्ट की धाराए बडा कर आरोपी के विरुध्द चालान पेश किया जा चुका था । इस लिये पुनः बालिका के गायब हो जाने पर थाना प्रभारी हातोद राजीव त्रिपाठी के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशानुसार मामले की गंभीरता को देखते हुये बालिका की दस्तयाबी हेतु उनि रमेश चौहान सउनि शेरसिंह भूरिया प्र . आर . 2804 मदन सिहं की विशेष टीम लगाई गयी थी ।

उक्त टीम ने घर से गायब हुई नाबालिक बालिका को बिजासन माता मंदिर से आज सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया। बालिका के कथन अनुसार वह अपनी मर्जी से मां के डाटने के कारण नाराज होकर बिजासन माता मंदिर पर चली गयी थी। इस सराहनीय कार्य मे वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन मे उनि . रमेश चौहान सउनि शेरसिहं भूरिया प्र . आर . 2804 मदन सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।