Indore News : शातिर बाइक चोर पुलिस ने 12 घंटे में पकड़ा

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर (Indore News) : शहर में चोरी/नकबजनी, वाहन चोरी आदि संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए, पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखते हुए प्रभावी कार्यवाही करने के लिए इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इन्दौर(पूर्व) श्री आशुतोष बागरी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व झोन- 01 श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री हरीश मोटवानी द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना कोतवाली द्वारा एक शातिर बदमाश को चोरी की 04 मोटरसाइकिल सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस थाना कोतवाली पर दिनांक 17.10.2021 को फरियादी मुनेश पिता भागीरथ रजक उम्र 22 साल निवासी 259 छोटी कुमार गाड़ी बाणगंगा इंदौर ने रिपोर्ट किया था कि दिनांक 16.10.2021 के शाम 11.00 व शाम 11.20 बजे के बीच मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स क्रमांक एमपी 08 एमपी 9392 को कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया हैं।फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना कोतवाली पर अप.क्र. 270/2021 धारा 379 भादवि दिनांक 17.10.2021का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । उक्त चोरी की घटना पर वरिष्ठ अधिकारियो के मुताबिक निर्देश के माल मुल्जिम की पतारसी हेतु थाना प्रभारी कोतवाली निरी. अशोक पाटीदार द्वारा टीम का गठन कर उन्हें आरोपियों की पतारसी हेतु लगाया गया।

टीम के स उ नि बददु सिंह वास्कले व हमराह बल को ईलाका भ्रमण करते हुएआज दिनांक 18.10.2021 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि, एक लड़का पारस उर्फ पलाश नाम का लड़का दौलतगंज पानी की टंकी के पास चोरी की मोटरसाईकिल बेचने के लिये खडा है। मुखबिर की सूचना पर से तत्काल टीम मुखबिर के बताये स्थान पहुँची तो एक लड़का मोटरसाईकल के पास खड़ा दिखा जिसके पास जाने पर वह पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसको हमराह बल की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा।

संदिग्ध से पूछताछ करने पर अपना नाम पारस उर्फ पलाश पिता राजेंद्र मौर्य उम्र 22 साल निवासी सब्जी मंडी के पास न्यू गौरी नगर इंदौर बताया। उसके पास खड़ी एचएफ डीलक्स मोटरसाईकिल MP08MP -9392 के बारे मे पूछने पर गाड़ी के कोई दस्तावेज आदि नहीं बता पाया और ना ही कोई संतोषजनक जवाब दिया। संदिग्ध लगने पर हिकम्मत अमली से पूछताछ करने पर उसने उक्त मोटरसाईकिल लगभग 02 दिन पूर्व थाना कोतवाली से चोरी करना बताया जिसका थाने पर रिकार्ड चेक करते उक्त मोटरसाईकिल थाने के अप क्रं 270/21 में चोरी होना पाई गई उक्त मोटरसाईकिल को मौके पर जप्त किया गया।

आरोपी पारस उर्फ पलाश से मौके पर ही अन्य अपराध की संलिप्तता के संबंध में पूछताछ करते 3 अन्य मोटरसाईकिल थाना कोतवाली के अपराध 134/21धारा 379 भादवि में मोटरसाइकिल एमपी 09 एमडी 1578 कोतवाली क्षेत्र से, व 2 अन्य बाणगंगा व पंढरीनाथ क्षेत्र से चोरी करना बताया जो उसने अपने घऱ के पास खडी 01. मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स क्रमांक एमपी 09 क्यूडी 2638। 02. मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स क्रमांक एमपी 09 क्यू बी 9011 कर रखी थी। पुलिस द्वारा उक्त मोटर साईकिलो को उसके घर पर चैक करते घर के बाहर खडी हुई मिली जो आरोपी ने थाना कोतवाली पंढरीनाथ बाणगंगा क्षेत्र से चोरी की गई थीं। जिसे धारा 41 (1)(4)/102 जाफौ एवं 379 भादवि में जप्त किया गया। बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से और भी अन्य चोरियों व अपराधों आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

आरोपी से बरामद मश्रुका-
1. हीरो पैशन एमपी 09 एमडी 1578
2. हीरो एचएफ डीलक्स एमपी 08 एमपी 9392
3. हीरो एचएफ डीलक्स एमपी 09 क्यूडी 2638
4. हीरो एचएफ डीलक्स एमपी 09 क्यू बी 9011

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. अशोक पाटीदार के मार्गदर्शन मे सउनि बददु सिंह ,प्रधान आरक्षक 2863 योगेंद्र, प्रधान आरक्षक 66 संजय, आरक्षक 1539 राहुल, आरक्षक 4145 सुशांत की सराहनीय भूमिका रही।