इंदौर (Indore News) : जिले में चोरी/ नकबजनी, वाहन चोरी आदि संपत्ति संबधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु इन अपराधों में संलिप्त आरोपीयो की पतारसी कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उपमहानिरीक्षक शहर इन्दौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा दिये गए है, साथ ही पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार पुलिस की ईएफआईआर सेवा के माध्यम से प्राप्त होने वाली रिपोर्ट पर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर श्री महेशचंद जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू श्री पुनीत गेहलोत के मार्गदर्शन में एसडीओपी देपालपुर श्रीमती नीलम कनोज द्वारा दिए गए दिशा निर्देश अनुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना देपालपुर एवं गौतमपुरा द्वारा 03 वाहन चोर को चोरी की 02 मोटरसाइकिल सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
इसी अनुक्रम में थाना प्रभारी गौतमपुरा भरत सिंह ठाकुर द्वारा ईएफआईआर के द्वारा वाहन चोरी की एक रिपोर्ट प्राप्त होने पर टीम गठित कर कार्य मे लगाया था । टीम ने कल दिनांक 15.10.2021 को मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर चोरी की मोटर सायकिल होरो होण्डा पैशन प्रो MP13 DU 6875 सहित आरोपी कृष्णा पिता रतनलाल बागरी उम्र 36 साल निवासी ग्राम असावदा थाना बडनगर जिला उज्जैन को पकड़ा गया और उसके कब्जे से उक्त मोटरसाइकिल जप्त की गई। आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिससे अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।
इसी प्रकार थाना प्रभारी देपालपुर मीना कर्णावत द्वारा ईएफआईआर के द्वारा वाहन चोरी की एक रिपोर्ट प्राप्त होने पर टीम गठित कर कार्य मे लगाया था । टीम ने आज दिनांक 16.10.2021 को दौराने वाहन चेकिंग बिना नंबर की मोटरसाइकिल को पकड़ा तथा संदेहियो से सख्ती से पूछताछ की गई जो कि उक्त संदेहियो द्वारा दिनांक-10/10/2021 की रात ग्राम बडोलीहोज देपालपुर से मोटरसाइकिल चोरी करना बताया बाद चोरी की मोटर सायकिल होंडा पैशन प्रो क्रमांक MP09NQ3849 सहित आरोपीगणों मनीष पिता केरु भावर उम्र 20 साल जाति भील निवासी नवेल पालिया ग्राम पटेल पुरा तहसील कुक्षी जिला धार व संजय मचार मुंडले पिता वीडियो मचार मुरली जाति भील उम्र 19 साल निवासी ग्राम बदलाव तहसील कुक्षी जिला धार को पकड़ा गया और उनके कब्जे से उक्त मोटरसाइकिल जप्त की गई। आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया है जिससे अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।
उक्त सरहनीय कार्य में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना गौतमपुरा की कार्यवाही में थाना प्रभारी गौतमपुरा भरत सिंह ठाकुर उनि दीपक कुमार बघेल सउनि लक्ष्मण सिह, आरक्षक दीपेंद्र ,रोबी, आदित्य एवं अमित की महत्वपूर्ण भूमिका रही। तथा थाना देपालपुर की कार्यवाही में थाना प्रभारी देपालपुर मीना कर्णावत उनि देवराज सिंह रावत आर 857 राजपाल गुर्जर आर 2326 देवेंद्र गुर्जर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।