नई दिल्ली। देश में धूमधाम से दुर्गोत्सव मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में अब महानवमी के पावन पर्व पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक ने शुभकामनाएं दी है। गौरतलब है कि, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक हर साल विजयदशमी उत्सव को मनाते है। साथ ही संघ धर्म की विजय के इस पावन पर्व पर संचलन भी निकलता है। इसी क्रम में विजयादशमी पर्व के निमित्त राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पथ संचलन निकलने की योजना बनाई गई है।
ALSO READ: संभागायुक्त शर्मा पहुंचे सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, मरीजों का जाना हाल
गौरतलब है कि, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर अभी भी देश के ऊपर से नहीं गया है। जिसको देखते हुए और कोरोना गाइड लाइन के कारण इस वर्ष पथ संचलन शाखाशः निकलने की योजना है । बता दें कि, इस वर्ष संपूर्ण इन्दौर शासकीय जिले मे कुल 293 स्थानों से पथ संचलन निकलेगे। इनमे से 22 पथ संचलन शुक्रवार को अपनी शाखा क्षेत्रों में निकलेंगे। शेष सभी 271 पथ संचलन अपनी शाखा / बस्ती में रविवार को निकलने की योजना है।