इंदौर: इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के भागीरथ पूरा क्षेत्र से हाल ही में एक बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां एक युवक की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी गई है। बड़ी बात ये है कि बदमाशो ने मृतक की आंखों में मिर्ची डाल कर चाकुओं से उस पर वार किया। ऐसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का नाम आकाश बताया जा रहा है।
वहीं अभी शव को पोस्टमार्टम के अरविंदो हॉस्पिटल भिजवाया गया है। बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर पुलिस दो थानों में उलझी हुई है। दरअसल, इस हत्या के मामला में थाना परदेशीपुरा और थाना बाणगंगा पुलिस मौके पर पहुंची। ऐसे में अब इस मामले को लेकर जांच की जा रही है।