इंदौर 12 अक्टूबर, 2021
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री मनीष सिंह ने प्रशासनिक कार्य सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये जिले में पदस्थ भारतीय प्रशासनिक सेवा/राज्य प्रशासनिक सेवा के अपर कलेक्टर के मध्य पुन: कार्य विभाजन के आदेश जारी किये है।
जारी आदेशानुसार अपर कलेक्टर श्री पवन जैन को इंदौर मुख्यालय के अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी एडीएम का प्रभार सौपा गया है। उन्हें अनुभाग डॉ. अम्बेडकर नगर और बिचौलीहप्सी के अंतर्गत मध्यप्रदेश भू-राजस्व संहिता 1959, पंचायत राज अधिनियम, नगर पंचायत, नगर पालिका अधिनियम के तहत प्रस्तुत अपील निगरानी एवं मूल प्रकरणों के निराकरण, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व देव स्थान तथा वक्फ संपत्ति तहत कार्यवाही, मध्यप्रदेश लोकसेवा गारंटी अंतर्गत सेवाओं का निराकरण समयसीमा में ना करने की स्थिति में प्रथम अपील के दायित्वों का निर्वहन, थाना क्षेत्र महू, किशनगंज, सिमरोल, मानपुर, बड़गोदा तथा संयोगितागंज, पलासिया, आजाद नगर, छोटी ग्वालटोली, तेजाजी नगर का दायित्व सौपा गया है।
ALSO READ: FB, Insta और WhatsApp के बाद अब Gmail डाउन
इसी के साथ अपर कलेक्टर श्री जैन को दंगा राहत एवं पुनर्वास, शस्त्र नियमों के अंतर्गत लायसेंस से संबंधित, पेट्रोलियम एवं एक्सप्लोसिव एक्ट के अंतर्गत अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करना एवं इससे संबंधित अन्य कार्य, होमगार्ड, नागरिक सुरक्षा संबंधी कार्यवाही, केन्द्रीय जेल/जिला जेला, अल्प संख्यक आयोग, ऐसिड अनुमति, विष अधिनियम के तहत अनुमति, प्रेस रजिस्ट्रीकरण, सालवेन्सी और नादारी जांच, भू-अर्जन शाखा, वन एवं राजस्व भूमि के विवाद का निराकरण आदि शाखाओं तथा अन्य विविध तथा वित्तीय अधिकारों का प्रभार सौंपा गया है।
इसी तरह अपर कलेक्टर (विकास) एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हिमांशु चंद्र को शिक्षा/सर्वशिक्षा अभियान, उद्योग, ग्रामद्योग, हथकरधा, रेशम, उद्यानिकी, लोक स्वास्थ्य यान्त्रिकी ग्रामीण, सामाजिक न्याय विभाग, वन विभाग, ग्रामीण यान्त्रिकी सेवा, प्रधानमंत्री ग्राीमण सड़क, आदिम जाति कल्याण, पशु चिकित्सा विभाग, जल संसाधन विभाग, कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास, जिला कोषालय तथा नगर कोषालय विभागों से संबंधित कार्यों के निर्वाहन का कार्य सौंपा गया है।
अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेडेकर को अनुभाग राऊ, मल्हारगंज एवं हातोद के अंतर्गत मध्यप्रदेश भू-राजस्व संहिता 1959, पंचायत राज अधिनियम, नगर पंचायत, नगर पालिका अधिनियम के तहत प्रस्तुत अपील निगरानी एवं मूल प्रकरणों के निराकरण, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व देव स्थान तथा वक्फ संपत्ति तहत कार्यवाही, मध्यप्रदेश लोकसेवा गारंटी अंतर्गत सेवाओं का निराकरण समयसीमा में ना करने की स्थिति में प्रथम अपील के दायित्वों का निर्वहन, थाना क्षेत्र राऊ, द्वारकापुरी, अन्नपूर्णा, चंदननगर, राजेन्द्र नगर, मल्हारगंज, सदर बाजार, एरोड्रम, सराफा, पढ़रीनाथ, छत्रीपुरा, बाणगंगा, गांधीनगर, हिरानगर, परदेशीपुरा तथा हातोद का दायित्व सौपा गया है।
अपर कलेक्टर डॉ. बेडेकर को भारत निर्वाचन शाखा, स्थानीय निर्वाचन शाखा, लोकल बॉडी, स्लम रिहेबिलेटेशन, सचिव तथा भारतीय रोडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा इंदौर शाखाओं तथा खाद्य/नागरिक आपूर्ति खाद्य एवं औषधि प्रशासन, खनिज तथा जिला शहरी विकास अभिकरण विभाग का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। नवीन पात्रता पर्ची धारी हितग्राहियों को शत-प्रतिशत खाद्यान वितरण एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली की व्यवस्था को दुरुस्त रखना, यूरिया खाद में मिलावट की रोकथाम, अवैध माइनिंग की रोकथाम, किसान कल्याण संबंधी कार्य, एक जिला एक उत्पाद योजना, आयुष्मान निरामय योजना, प्रसूति सहायता योजना, गृह निर्माण सहकारी समितियों एवं बिजली कॉलोनी नजर की कालोनियों में पात्र भूखंड कार्यों को भूखंड संबंधी न्याय दिलाने संबंधी कार्य, सहकारिता विभाग आदि शाखाओं का अतिरिक्त कार्य दिया गया है।
अपर कलेक्टर श्री अजयदेव शर्मा को अनुभाग खुड़ैल के अंतर्गत मध्यप्रदेश भू-राजस्व संहिता 1959, पंचायत राज अधिनियम, नगर पंचायत, नगर पालिका अधिनियम के तहत प्रस्तुत अपील निगरानी एवं मूल प्रकरणों के निराकरण, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व देव स्थान तथा वक्फ संपत्ति तहत कार्यवाही, मध्यप्रदेश लोकसेवा गारंटी अंतर्गत सेवाओं का निराकरण समयसीमा में ना करने की स्थिति में प्रथम अपील के दायित्वों का निर्वहन, थाना क्षेत्र खुड़ैल का दायित्व सौपा गया है। इन्हें पेयजल शाखा, राहत, प्रतिलिपि, रोग कल्याण समिति जिला चिकित्सालय, चरित्र सत्यापन, मानव अधिकार, रोगी कल्याण समिति, जिला चिकित्सालय, संस्कृति पुरातत्व एवं पर्यटन प्रकोष्ठ, सत्कार प्रोटोकॉल शाखा, जिला बीमारी सहायता, वरिष्ठ लिपिक सूचना का अधिकार आदि शाखाओं का प्रभार दिया गया है।
इसी तरह अपर कलेक्टर श्री राजेश राठौर को जूनी इंदौर एवं देपालपुर अनुभाग का कार्य दिया गया है। इन्हें राजस्व, स्थापना शाखा, हिंदू मैरिज एक्ट, सहायक अधीक्षक सामान्य एवं राजस्व, भारतीय नागरिकता एवं पासपोर्ट, कलेक्टर कार्यालय की हेल्पलाइन, सांख्यिकी लिपिक, जनगणना, आपदा प्रबंधन, धर्मस्व, शिकायत शाखा, विभागीय जांच, लोक सेवा गारंटी, भू अभिलेख, नक्शा नवीनीकरण, डायवर्सन, सीमांकन, अल्प बचत, कॉलोनी सेल से संबंधित जिले के संपूर्ण कार्य लाइसेंस विकास की अनुमति संबंधी कार्य दिए गए हैं।
भू-प्रबंधन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री राधेश्याम मण्डलोई को अनुभाग कनाड़िया एवं सांवेर के थाना क्षेत्र विजयनगर, एमआईजी, लसूड़िया, खजराना, तिलकनगर, कनाड़िया तथा सांवेर, क्षिप्रा एवं चंद्रावतीगंज का कार्य सौपा गया है।