इंदौर, 4 अक्टूबर 2021 : दिवाली पर रिश्तेदारों और दोस्तों से मिलने की बात हो या फिर या घर पर मेहमानों के स्वागत का हो सिलसिला, मिठाइयाँ देना न केवल हमारी संस्कृति का एक हिस्सा है, बल्कि रिश्तों में मिठास घोलने का भी सबसे आसान तरीका है। हमारे देश की इसी खूबसूरत परंपरा को जारी रखने के लिए शेराटन ग्रैंड पैलेस लाया है ख़ास दिवाली हैम्पर – मैरियट बॉनवॉय ऑन व्हील्स की तरफ से। ये दिवाली हैम्पर बने है ख़ास उन लोगों के लिए जो देना चाहते हैं अपनों को कुछ अलग। मिठाई के साथ साथ इन हैम्पर में इंदौर की जनता के लिए कुछ नमकीन भी है। आठ अलग-अलग प्रकार में उपलब्ध यह हैम्पर बनाएं है मैरियट के चुनिंदा शेफ ने।
शेरेटन ग्रैंड पैलेस इंदौर के जनरल मैनेजर श्री रोहित बाजपेयी ने कहा – दिवाली स्पेशल हैम्पर 18 और 36 मिठाइयों के हैं जिनमें लोग अपनी पसंद की मिठाइयां भरवा सकते हैं। वहीं शेराटन क्लासिक और चोकोलिशियस हैम्पर में चुनिंदा मिठाइयां और चॉकलेट रखी गयी हैं। इन हैम्पर में शामिल है काजू पिस्ता रोल, गुलकंद रोल, अंजीर लड्डू, गुड़ और गोंद के लड्डू, बादाम बकलावा, पिस्ता बकलावा, गुलकंद बकलावा, मोहन थाल, बूंदी बर्फी और अलग अलग प्रकार की चॉकलेट जिसमे शामिल है पिस्ता चॉकलेट, ब्लूबेरी चॉकलेट, कॉफ़ी चॉकलेट, आम की चॉकलेट आदि।
अरेबियन डिलाइट हैम्पर बनाया गया है ख़ास तुर्की की मिठाई – बकलावा के साथ। यह तीन अलग अलग प्रकार – बादाम बकलावा, पिस्ता बकलावा, गुलकंद बकलावा – में बनाये गए है। वहीं शेराटन ट्रेडिशनल हैम्पर में ग्राहकों को मिठाई के साथ साथ मिलेगा एक छोटा सा दीया और छोटी सी लक्ष्मी माँ की मूर्ति। इस हैम्पर में पारंपरिक मिठाइयों के साथ-साथ शुगर-फ्री मिठाई और चॉकलेट भी मिल सकेगी।
शेराटन फेस्टिव और शेराटन सिग्नेचर हैम्पर में हैं कुछ अलग और लज़ीज़ मिठाइयां जैसे की पान-पिस्ता लड्डू, मिक्स सीड लड्डू, केसरी नारियल लड्डू, अलसी के लड्डू और तिल के लड्डू। शेराटन सेलिब्रेशन बास्केट में है चॉकलेट के अलावा कॉफ़ी, ग्रेनोला बार, केरल के बनाना चिप्स, आइस टी और साथ ही घर महकाने के लिए सुगन्धित अगरबत्ती आदि। वहीं ग्रैंड रॉयल हैम्पर में इन सब के अलावा पास्ता, पॉपकॉर्न, मॉनसून मुजलि आदि भी शामिल की गयी है।
यह सभी हैम्पर आकर्षक पैकिंग के साथ किफायती दामों पर उपलब्ध है। साथ ही सभी मिठाइयां कोविड नियमों का ध्यान रखते हुए बनाई गई है और साथ ही हैम्पर की घर पहुंच सेवा में भी सभी सावधानियां बरती जाएंगी।