सोने-चांदी की कीमतों में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं। कभी इसके दाम में तेजी हो रही है तो कभी गिरावट हो रही हैं। अभी हाल ही में गोल्ड खरीदने का अच्छा मौका मिल रहा है। दरअसल, सोने के दाम में गिरावट देखने को मिल रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज दिसंबर डिलीवरी वाले सोने के भाव में 0.19 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं चांदी की कीमतें 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रही हैं।
सोने चांदी का भाव –
जानकारी के मुताबिक, अक्टूबर डिलीवरी वाले गोल्ड की कीमत आज 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 46,797 रुपए प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है। साथ ही आज के कारोबार में चांदी 0.45 फीसदी फिसल गई। आज 1 किलो चांदी का भाव 60,680 रुपए है।
9400 रुपये हो गया सस्ता –
गौरतलब है कि साल 2020 की बात करें तो पिछले साल समान अवधि में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56,200 रुपए के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। आज सोना दिसंबर वायदा MCX पर 46,797 रुपए प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी करीब 9400 रुपए सस्ता मिल रहा है।