वॉट्सऐप, FB और इंस्टाग्राम के यूज़र्स परेशान, हुआ सर्वर डाउन

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली। सोशल मीडिया ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp), फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) तकनीकि खामियों के चलते डाउन हो गया है। जिसकी वजह से यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें कि, ये परेशानी सोमवार शाम से शुरू हुई है। इस दौरान फेसबुक ओपन करने पर बफरिंग हो रहा है, जबकि इंस्टाग्राम पर रीफ्रेश करने पर ‘कुड नॉट रीफ्रेश फीड’ का मेसेज आ रहा है। व्हाट्सप्प पर भी मेसेज नहीं जा रहे है। इसको लेकर ट्विटर पर #instagramdown और #whatsappdown हैशटैग ट्रेंड कर रहा है।

ALSO READ: आर्यन को शिप में ड्रग्स बेचने की जरूरत नहीं, वो शिप खरीद सकते हैं

बताया जा रहा है कि एक बार फिर से डीएनएस इश्यू की वजह से सर्विसेज डाउन हुई हैं। इससे पहले भी फेसबुक की सभी सर्विसेज डाउन रही हैं। अभी तक कंपनी ने इसे लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है।