आर्यन को शिप में ड्रग्स बेचने की जरूरत नहीं, वो शिप खरीद सकते हैं

Share on:

मुंबई। शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान एनसीबी की गिरफ्त में हैं। गौरतलब है कि, मुंबई से गोवा जा रही क्रूज शिप में होने वाली ड्रग पार्टी में छापेमारी कर एनसीबी ने आर्यन खान को पकड़ा था। इसी कड़ी में आर्यन खान के पकड़े जाने के बाद उनसे घंटों पूछताछ हुई, जिसके बाद एनसीबी अधिकारियों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। रविवार शाम आर्यन और गिरफ्तार हुए बाकी दो लोग अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को कोर्ट में पेश किया गया था। बता दें कि, कोर्ट से सभी को एक दिन की कस्टडी में रखने का आदेश मिला था।

ALSO READ: बड़ा हादसा: धरती पर गिरा विमान, अरबपति घर के सारे सदस्यों की मौत 

ज्ञात हो आज यानि सोमवार को एक बार फिर आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की पेशी किला कोर्ट में हुई और तीनों को 7 अक्टूबर तक कस्टडी में रखने का फैसला सुनाया गया। वहीं आर्यन खान की कोर्ट पेशी में मजिस्ट्रेट, एनसीबी और आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे के बीच लंबी बहस चली। एनसीबी ने आर्यन खान पर आरोप लगाते हुए बताया कि उनके फोन से आपत्तिजनक चीजें और ड्रग्स चैट बरामद हुई है, तो वहीं स्टार किड के वकील सतीश मानशिंदे ने जवाब में एक के बाद एक दलील पेश की।

खबर है कि पेशी के दौरान सतीश मानशिंदे ने करारा जवाब एनसीबी को दिया। इस दौरान कोर्ट के मजिस्ट्रेट ने एनसीबी से आर्यन की कस्टडी को लेकर सवाल किया था। इसपर एनसीबी का कहना था कि उन्हें आर्यन खान की कस्टडी की जरूरत इसलिए है, क्योंकि वह पता लगाना चाहते हैं कि उन्हें पार्टी में क्यों बुलाया गया था और वह किन केबिन में रुके थे। एनसीबी की इस बात का जवाब देते हुए सतीश मानशिंदे ने कहा कि, आर्यन खान को शिप में ड्रग्स बेचने की जरूरत नहीं है। वह शिप में क्यों गए थे इसमें एनसीबी का कोई काम नहीं. आर्यन चाहे तो पूरी शिप खरीद सकते हैं।’