Indore News: माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि पर अस्पतालों में फल वितरण

Akanksha
Published:

आज संस्था “आनंद गोष्ठी” ने पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत श्री माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि पर आज उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।इस अवसर पर संस्था के संरक्षक श्री गोविन्द मालू, केबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, विधायक रमेश मेंदोला एवं महेंद्र हार्डिया, राजूसिंह चौहान, विशाल देशपाण्डे आदि भी थे।
आज सिंधिया की पुण्यतिथि और शिक्षाविद श्री ओ.पी. ईनाणी की पुण्यतिथि पर शासकीय केंसर हॉस्पिटल और चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय में मरीजों और उनके परिजनों को फल का वितरण किया गया।

ALSO READ: Indore News : इंदौर में लगातार चोरों की तलाश जारी, इस आधार पर हो रही जांच

बच्चों को टॉफी भी बांटी गई।

इस अवसर पर श्री गोविन्द मालू ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की खुशहाली ही सिंधिया जी को असली श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष श्रीमती ऊष्मा मालू, श्रीमती पुष्पा ईनाणी, विशाल देशपाण्डे, अंकित मगरे, लक्की मेवाती, अमित विजयवर्गीय, राहुल माली, जितेंद्र पाटोदी, अंशुल पण्डित सहित कई कार्यकर्ताओं ने मरीजों के बीच जाकर सेवा कार्य किया।

Indore News: माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि पर अस्पतालों में फल वितरण