Indore News : इंदौर में लगातार चोरों की तलाश जारी, इस आधार पर हो रही जांच

Akanksha
Published on:

इंदौर में चोरी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बीते दिन चार थाना क्षेत्रों में चोरी के मामले दर्ज हुए। लगातार थानों में चोरी के केस तो दर्ज हो जाते है। उसके बाद भी बदमाशों को पुलिस पकड़ नहीं पाती है। बता दे, इसी तरह विजयनगर थाना क्षेत्र में हुई चोरी के मामले में भी पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है, लेकिन अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है।

ALSO READ: Indore News: चोरी की वारदात CCTV में कैद, 24 घंटे में चोर गिरफ्तार

इसको लेकर पुलिस का कहना है कि वकील और निजी कंपनी के मैनेजर के घर में कार आकर चोरी करने आए बदमाशों की तलाश की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में जो कार दिख रही है, उसके नंबर के आधार पर आरोपितों की तलाश की जा रही है। बदमाशों के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज मिले थे, जिनके फुटेज विजयनगर थाना पुलिस को सौंपे थे।

पुलिस के अनुसार, बीते दो दिन पहले स्कीम 74 में रहने वाले 31 वर्षीय अमित पुत्र सीताराम चौपड़ा ने शिकायत की थी कि वे दूसरी मंजिल पर रहते हैं। पहली मंजिल पर नीचे आफिस है और उसके ऊपर का फ्लेट निजी कंपनी के मैनेजर सौरभ सिंह को किराए से दे रखा है। पास में एक कमरा अमित का भी है।

बताया जा रहा है कि मैनेजर की मां का देहांत हो जाने के कारण वे शनिवार को लखनऊ गए थे। फ्लेट और कमरे में ताला लगा हुआ था। ऐसे में सोमवार सुबह देखा तो फ्लेट और कमरे का ताला टूटा हुआ था। बदमाशों ने पहले फ्लेट में रखा सामान और अलमारी से सोना-चांदी के गहने व रुपये चुराए, इसके बाद बाजू के कमरे में टेबिल पर रखी सोने की अंगूठी चेन और 4000 रुपये चोरी कर लिए।

सौरभ अब भी लखनऊ में हैं, संभवत: उनके घर से करीब छह लाख रुपये और एक लाख रुपये की चेन अंगूठी सहित करीब सात लाख रुपये की चोरी हुई है। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले तो उसमें चार बदमाश कार से आए और चोरी का सामान ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।