इंदौर। वर्ष 2008 बैच के राज्य प्रशासनिक सेवा के अपर कलेक्टर स्तर के अधिकारी श्री रिंकेश कुमार वैश्य ने शुक्रवार सुबह मप्रपक्षेविविकं इंदौर के मुख्य महाप्रबंधक के पदभार संभाला। इससे पहले वे प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर से मिले। इस दौरान ऊर्जा विभाग, बिजली कंपनी एवं उपभोक्ता सेवाओं के साथ ही प्रशासनिक कार्यों आदि को लेकर चर्चा की गई।
— Advertisement —